Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नया लेख

6/recent/ticker-posts

हल्बा युवा क्रांति (आर्यन चिराम)halba youva kranti (aaryan chiram)

संम्पादकीय......................

लेखक की कलम से ....मां दन्तेष्वरी की आसीम् कृपा से मै यह पुस्तक अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज के उन्नती व सर्वांगीर्ण विकास के लिए लिखा हूं। Tumesh chiram   तथा इस पुस्तक में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज के युवाओं को अनेक क्षेत्रों मे आगे आने के लिए अनेक योजनाएं तथा उनका पहल व उनका क्रियांन्वन किस प्रकार किया जाये, उन सभी पहलुओं को इस पुस्तक के मुख्य बिन्दुओं में रखकर लिखा गया हैं। यह पुस्तक युवाओं को प्रेरित तथा उनका मार्गदर्शन भी करेगा,


साथ ही साथ समाज के युवा वर्ग को समाज से जोडने के लिए एक कडी के रूप में कार्य भी करेगा, हमारे समाज के युवा अन्य समाज के युवाओं के जैसा, सभी क्षेत्रों में उन्नती करें, तथा अपने और समाज का नाम भी रोशन करें, इसलिए मैं, उन सभी भाईयों को मेरे तरफ सें यह छोटा सा भेट,


यह पुस्तक को पढनें वाले के मन में यह पुस्तक सामाजिक सोच व समाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करेगा। इसी आशा और भावनाओं कें साथ यह पुस्तक समाज
के कल्याण हेतु शादर समर्पित हैं।
धन्यवाद!
टीप :-दोस्तों टेक्निकल प्रोब्लम के कारण श =ष हो गया है और ष =श हो गया है कृपा कर सुधार कर पढ़े जय हल्बा


अधिक जानकारी के लिए बुक खरीदे  युवा क्रांति
युवा क्रांति,youva kranti, aaryan chiram, आर्यन चिराम,हल्बा समाज,halba samaj,



Post a Comment

0 Comments